Tablighi Jamaat के बाद अब जमात ऐ शूरा से संकट बढ़ने का खतरा, गुजरात में 1100 सदस्यों के आने की खबर
कोरोना महामारी के दौरान निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात कोविड-19 वायरस की सबसे बडी कैरियर बनकर सामने आई लेकिन अब गुजरात में तुर्कमान गेट की जमात ऐ शूरा के करीब 11 सौ सदस्यों के आने की बात सामने आई है। इनमें से 4 के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।